राष्ट्रीय लोक अदालत में 4,93,80,349 रुपए के अवार्ड सुनाए गए

Edited By Sunita sarangal,Updated: 09 Feb, 2020 11:20 AM

awards worth rs 4 93 80 349 were pronounced in national lok adalat

561 केसों का किया निपटारा

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा जिला व सैशन जज ए.एस. ग्रेवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई, जिसमें 6 बैंचों द्वारा 561 केसों का निपटारा करते हुए 4,93,80,349 रुपए के अवार्ड सुनाए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट हरप्रीत कौर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दौरान राजीनामा होने योग्य फौजदारी केस, सैक्शन-138 अधीन एन.आई. एक्ट के केसों, मैट्रीमोनियल, बिजली व पानी के बिलों, एम.ए.सी.टी. केसों, लेबर झगड़ों से संबंधित मामलों, अदालतों में बकाया रैवेन्यू केसों तथा अन्य सिविल कोर्टों के केस संबंधित पक्षों की सहमति के साथ सुने व निपटाए गए। 

उन्होंने बताया कि नवांशहर में 5 बैंच लगाए गए, जबकि छठा बैंच बलाचौर में लगाया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के दिशा-निर्देशों तथा पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के नेतृत्व में लगाई गई इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य समझौते व राजीनामे द्वारा अदालती केसों का फैसला करवाना है, ताकि संबंधित पक्षों का धन व समय बचाने के साथ-साथ उनकी आपसी शत्रुता भी कम की जा सके। गंभीर किस्म के फौजदारी केसों को छोड़ कर हर प्रकार के केस, जो विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े हों, लोक अदालतों में फैसले के लिए शामिल किए जाते हैं। जो विवाद अदालत में शुरू न हुआ हो, परन्तु मुकद्दमेबाजी के प्रथम चरण (प्री-लिटीगेशन) पर हो, वह मामला भी लोक अदालत में दर्ख्वास्त देकर राजीनामे के लिए लिया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि नवांशहर में बनाए गए 5 न्यायिक पैनलों का नेतृत्व अतिरिक्त जिला व सैशन जज पुनीत मोहन शर्मा, फैमिली कोर्ट के जिला जज अशोक कपूर, स्थायी लोक अदालत के सतविन्द्र सिंह चाहल, सी.जे.एम. रमन शर्मा, नवदीप कौर गिल अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ने किया, जबकि सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रेट बलाचौर बलविन्द्र कौर धालीवाल ने बलाचौर में लगाए गए बैंच का नेतृत्व किया, जिनकी सहायता पैनल में शामिल विभिन्न वकीलों ने की।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!