Edited By Vatika,Updated: 29 Feb, 2020 03:20 PM

सीएए,एनआरसी के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली: सीएए,एनआरसी के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार थे, वो अब भारत को भी तीन गोलियों से ही मारने की धमकी दे रहे हैं। ये तीन गोलियां हैं सीएए, एनआरसी और एनपीआर।
तुषार गांधी ने कहा कि बापू की छाती में 3 गोलियां दागी। अब वही लोग उसी तरह तीन गोलियों सीएए, एनआरसी और एनपीआर से देश को मार रहे हैं। याद रखें, उनका स्वभाव नहीं बदला है, लेकिन हमें उन्हें बताना होगा कि हमारी छाती बहुत मजबूत है और हम उनकी गालियों से डरने वाले नहीं है।
आपको बतां दे कि शाहीन बाग इलाके की तरह कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में भी प्रदर्शनकारी पिछले कई दिनों से धरने दे रहे हैं। इस धरने में तुषार गांधी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया।