Edited By Vatika,Updated: 16 Mar, 2023 01:10 PM

लॉरैंस बिश्नोई के एक टी.वी. चैनल पर चले इंटरव्यू की हर तरफ चर्चा हो रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस की हिरासत में चल रहे गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई के एक टी.वी. चैनल पर चले इंटरव्यू की हर तरफ चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां पंजाब के मुख्य सचिव ने मामले की जांच के आदेश जारी किए है वहीं दिल्ली की 2 नाबालिग लड़कियां लॉरेंस से मुलाकात करने पंजाब आ पहुंची है।
दरअसल, हाल ही में टी.वी. पर चले बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दिल्ली की 2 नाबालिग लड़कियां उससे मुलाकात करने बठिंडा जेल के बाहर आ गई है। दोनों लड़कियां ने परिवार वालों से झूठ बोला कि वे अमृतसर जा रही है लेकिन वह बठिंडा जेल के बाहर पहुंच गई। वहीं बठिंडा जेल के अधिकारियों ने दोनों लड़कियों के परिवार वालों को सूचित कर दिया है, जो उन्हें लेने के लिए दिल्ली से निकल पड़ा है। फिलहाल दोनों को सखी केंद्र में भेजा गया है, जहां काउंसलिंग के बाद दोनों को परिवार के हवाले किया जाएगा।