करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान होगा माला-माल सालाना कमाएगा 5 अरब रुपए से ज्यादा

Edited By Suraj Thakur,Updated: 05 Sep, 2019 03:05 PM

kartarpur corridor pakistan will earn more than 5 billion annually

इसके लिए पाकिस्तान को भारत का शुक्रगुजार होना चाहिए।

जालंधर। आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को करतारपुर कॉरिडोर खुलने से अब सालाना अरबों की कमाई होगी। कॉरिडोर खुलने से श्रद्धालुओं की आवाजाही के बाद पाकिस्तान सरकार को राजस्व के रूप में पांच अरब से ज्यादा राशि मिलेगी। पाकिस्तान की शर्त के मुताबिक करतारपुर साहिब में दर्शनों के लिए रोजाना 5000 हजार श्रद्धालु आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति श्रद्धालु करीब 3120 रुपए अदा करने होंगे। इसके लिए पाकिस्तान को भारत का शुक्रगुजार होना चाहिए।PunjabKesari आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान के जेहन में भले ही कड़वाहट भरी हो लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत उसकी अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका रहती है। कश्मीर के मसले पर झल्लाए पाक ने सीमा पर व्यापार बंद कर दिया। नतीजन पाकिस्तान में महंगाई आसमान छूने लगी और व्यापार में रोजाना ऐसा नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसे ढोने के लिए उसके कंधे कमजोर पड़ चुके हैं। पाकिस्तान के हुकमरान बात को समझते भी हैं, लेकिन मानने को तैयार ही नहीं होते हैं कि भारत के साथ संबंध खराब करके उन्हें हर मोर्चे पर नुकसान ही उठाना पड़ेगा।PunjabKesari करतारपुर कॉरिडोर के दर्शनों के लिए पाकिस्तान एक श्रद्धालु की फीस 20 अमेरिकन डॉलर रखी है। पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 156 रुपए है। यानि एक श्रद्धालु 3120 रुपए करतारपुर दर्शनों के लिए फीस अदा करेगा। इस हिसाब से पाकिस्तान सरकार की एक महीने की कमाई 46 करोड़ 80 लाख रुपये बनती है। सालाना यह राशि 5 अरब 61 करोड़, 60 लाख बनती है।  कुल मिलाकर कहने का मतलब है कि पाकिस्तान अगर भारत के मामलों में दखल न दे और तहजीब से रहे तो उसे फायदा ही होगा नुकसान नहीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!