Edited By VANSH Sharma,Updated: 18 Sep, 2025 05:45 PM

पंजाबी म्यूज़िक सुनने वाले सभी लिसनर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: पंजाबी म्यूजिक सुनने वाले सभी लिसनर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और उम्दा गायक करन औजला एक नई ग्लोबल कोलैबोरेशन के साथ आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपनी एल्बम P-POP CULTURE के बाद अब वह ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ मिलकर नया धमाका करने वाले हैं। एड शीरन लगातार पंजाबी म्यूजिक से जुड़ते जा रहे हैं। पहले उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ Lover गाना गाया, फिर अरिजीत सिंह संग Sapphire रिलीज किया।
एड शीरन ने बताया कि करन औजला के साथ उनका नया गाना न्यूयॉर्क में फिल्माया जा चुका है और इसे अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार मैंने पंजाबी में गाना दिलजीत के साथ गाया था। अरिजीत के साथ Sapphire पर काम करना भी शानदार रहा। अब करन औजला के साथ नया ट्रैक रिकॉर्ड किया है, जिसकी शूटिंग पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में पूरी हुई। यह गाना अक्टूबर में फैंस तक पहुंचेगा।
एड ने आगे कहा कि उन्हें पंजाबी सीखने और गाने का अनुभव बेहद खास लगा। उनके मुताबिक पंजाबी भाषा अपने आप में बहुत मेलोडिक है। इंग्लिश जब पंजाबी में गाई जाती है तो उसका असर और खूबसूरती अलग ही हो जाती है। करन औजला के साथ काम करने के अनुभव पर एड ने बताया कि करन ने उन्हें सही उच्चारण सिखाने में काफी मदद की। उन्होंने कहा कि करन बार-बार मुझे सही तरीके से बोलने के लिए कहते थे। अब मैं इस नए गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।
गौरतलब है कि करन औजला की नई एल्बम P-POP CULTURE हाल ही में 22 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब एड शीरन और करन औजला का यह नया गाना पंजाबी म्यूजिक की पॉपुलैरिटी को एक और ऊंचाई देने वाला है। फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ग्लोबल कोलैबोरेशन कैसा असर छोड़ता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here