13 करोड़ रुपए की लागत से हलक़ा पूर्वी में बनेगा सरकारी स्मार्ट स्कूल, विधायक तलवाड़ ने करवाया भूमि पूजन

Edited By Vicky Sharma,Updated: 14 Jan, 2021 05:25 PM

government smart school to be built at a cost of rs 13 crore

हलक़ा पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ द्वारा आज हलक़ा पूर्वी के बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से आज वार्ड नं -18 में चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के पीछे गलाडा की लगभग 03 एकड़ जगह में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल बनाने की शुरुआत भूमि पूजन...

स्कूल में मिलेंगी प्ले ग्राउंड, सोलर सिस्टम, स्मार्ट प्रोजेक्टर, वाई-फाई,  और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएँ

लुधियाना (विक्की) : हलक़ा पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ द्वारा आज हलक़ा पूर्वी के बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से आज वार्ड नं -18 में चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के पीछे गलाडा की लगभग 03 एकड़ जगह में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल बनाने की शुरुआत भूमि पूजन कर करवाई गई। इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि गलाडा की इस जगह पर लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से बच्चो के लिए सरकारी स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है। इस स्कूल को गलाडा की जगह और गलाडा द्वारा ही बनाने की स्वीकृति देने के लिए उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मकान उसारी और शहरी विकास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और परमिंदर सिंह गिल, मुख्य प्रशासक गलाडा का धन्यवाद किया। शिलान्यास रखने की रस्म पंडित अजीत कृष्ण, भाई प्रीतम सिंह ख़ालसा, मौलवी इलाज मुहम्मद अरशद, फादर लिटो और स्कूल के बच्चे से करवाते हुए और हिंदु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई धर्मा से सबंधित सर्व धर्म प्रार्थना की गई।

 

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्कूल

तालवाड़ ने बताया कि इस स्कूल में बच्चे को अच्छी पढ़ाई साथ-साथ हर तरह की सुविधा भी दी जाएगी। यह स्कूल पंजाब का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल होगा जिस में बच्चो के लिए प्ले ग्राउंड, सोलर सिस्टम, हर क्लास रूम में प्रोजेक्टर वाई-फाई, छोटे और बड़े बच्चो के लिए अलग-अलग स्विमिंग पूल बनाए जाएंगे। हलक़ा पूर्वी में आगामी 6 महीनों के में कम से कम 10 स्कूल ओर बनाने की शुरुआत करवाई जाएगी। यह स्कूल वार्ड नं -05, 06, 13, 14, 15, 17, 18 में बनाए जाएंगे। वार्ड नं -13 और वार्ड नं -15 में बनने वाले सरकारी स्मार्ट स्कूल का निर्माण कार्य आते तीन महीनों में शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं हलक़ा पूर्वी में बन रहे सरकारी कॉलेज का काम भी बैसाखी तक पूरा करवाया जाएगा।ताकि नए सैशन की पढ़ाई बच्चे इस नए सरकारी कॉलेज में कर सकें।

इस अवसर पर पार्षद विनीत भाटिया, परमिंदर सिंह गिल मुख्य प्रशासक गलाडा, रजिंदर कौर ज़िला शिक्षा अधिकारी, चरनजीत सिंह उप ज़िला शिक्षा अधिकारी, कुलदीप सिंह उप ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी), आशा रानी बी.पी.ई.ओ., प्रिंसिपल किरनजीत कौर, बलविंदर कौर, प्रभदयाल सिंह, कुलदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, राजेश कुमार, जतिंदर कौर, महिंदर कौर, सुखधीर सिंह, जसविंदर सिंह, जनमदीप कौर, जिंदरपाल कौर, सुनन्दा, कार्यकारी इंजीनियर तरुण अग्रवाल, नवजोत सिंह, एस.डी.ओ. अभिमन्यु धिन्द, राजेश महाजन, सरबजीत कौर, जे.ई. सुखविंदर सिंह ढींडसा, शिव कुमार, अनमोल चोपड़ा, सुनीत दत्त, दविंदर भाटिया, बब्बू जिन्दल, सुदर्शन शर्मा, साजन गुप्ता, सुरिंदर बिट्टा, राज कुमार, मनजीत सैनी, अनिल भाटिया, विक्की धीरी, परमिंदर दुआ, ब्रिज सबलोक, सी.जी. वासुदेव, मुहम्मद खलील, जावेद अली, मुहम्मद रियान, अलेक्स पी.सुनील, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता, राजन टंडन, सागर उप्पल, रिक्की मल्होत्रा के अलावा गलाडा के अधिकारी और अध्यापक उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!