कोविड 19 के खतरे के बीच पुखता प्रबंधों में हुई ईटीटी भर्ती परीक्षा,2899 कैंडीडेटस रहे एबसेंट

Edited By Vicky Sharma,Updated: 30 Nov, 2020 09:55 AM

ett recruitment examination in pavement management 2899

शिक्षा विभाग के शिक्षा भर्ती डायरैक्टोरेट की ओर से रविवार को ईटीटी भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न 8 जिलों के 116 परीक्षा कें्रदों पर आयोजित की गई। विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस परीक्षा में 30526 कैंडीडेटस ने अपीयर होना था लेकिन कई कारणों के...

- लुधियाना में 1 ही रोल नंबर पर परीक्षा देने पहुंची 2 चचेरी बहनें,मामला दर्ज

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग के शिक्षा भर्ती डायरैक्टोरेट की ओर से रविवार को ईटीटी भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न 8 जिलों के 116 परीक्षा कें्रदों पर आयोजित की गई। विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस परीक्षा में 30526 कैंडीडेटस ने अपीयर होना था लेकिन कई कारणों के चलते सभी 8 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर 289 कैंडीडेटस गैर हाजिर रहे और 27628 ने परीक्षा दी। कोविड 1 के खतरे के बीच आयोजित इस परीक्षा के लिए विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुखता इंतजाम किए गए थे।

परीक्षा के दोरान लुधियाना व संगरूर जिले के परीक्षा केंद्रों से 1-1 इंपरसोनेशन (किसी ओर के स्थान पर परीक्षा देने) का केस भी सामने आया है। लुधियाना के मैरीटोरीयस स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में एक ही रोल नंबर पर किरणा रानी नाम की 2 महिला कैंडीडेटस अपीयर होने पहुंच गई। ताजूब की बात तो यह है कि दोनों कैंडीडेटस के रोल नंबर समान होने के साथ उनका आधार कार्ड नंबर भी समान ही था। हालांकि मामला ध्यान में आने पर जांच मुकमल होने तक  मौके पर मौजूद शीर्ष अधिकारियों ने दोनों कैंडीडेटस को परीक्षा में अपीयर होने दिया । लेकिन बाद में  केंद्र सुपरिटैंडैंट प्रिंसीपल राजेश कुमार ने संबंधित पुलिस स्टेशन डवीजन नं 8 में उक्त मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

 

पुलिस जांच में खुला पूरा भेद

थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में  पाया गया कि उक्त दोनों महिला कैंडीडेटस आपस में चचेरी बहने हैं और शादीशुदा हैं जिसमें एक का नाम आशा व दूसरी का नाम किरणा है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले किरणा ने आशा को अपनी जगह पर उक्त परीक्षा देने के लिए कहा था लेकिन आज परीक्षा वाले दिन दोनों ही परीक्षा केंद्र में पहुंच गई और सारा भेद खुल गया। पुलिस ने उक्त मामले में शिकायत के आधार पर दोनों महिला कैंडीडेटस के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420,120 बी के तहत  एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं दूसरा मामला संगरूर के माता गुजरी कालेज ऑफ एजुकेशन बडरूखां में बने परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया जिसके खिलाफ विभाग ने कारवाई शुरू कर दी है।

 

विभाग की पोस्टों के लिए ब्लैक लिस्ट होंगे इंपरसोनेशन केस वाले कैंडीडेट - कृष्ण कुमार

परीक्षा के दोरान सैक्रेटरी एजुकेशन कृष्ण कुमार के अलावा अन्य फलाईंग टीमों ने भी परीक्षा केंद्रों में विजीट की। सैक्रेटरी एजुकेशन ने बताया कि संगरूर व लुधियाना से सामने आए इंपरसोनेशन के केस के संबंध में कैंडीडेटस की एलीजिबिल्टी तो संबंधित पोस्टों के लिए रद की ही जाएगी वहीं भविष्य में भी उनको विभाग की पोस्टों के लिए ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।

 

किस जिले में कितने कैंडीडेट रहे गैर हाजिर

-अमृतसर-कुल कैंडीडेट 4268-उपस्थित-3896-अनुपस्थित -372

-भटिंडा-कुल कैंडीडेट 4058-उपस्थित-3780-अनुपस्थित -278

-फाजिल्का-कुल कैंडीडेट 5327-उपस्थित-4824-अनुपस्थित -503

-जालंधर-कुल कैंडीडेट 2380-उपस्थित-2167-अनुपस्थित -223

-लुधियाना-कुल कैंडीडेट 3628-उपस्थित-3238-अनुपस्थित -391

-पटियाला-कुल कैंडीडेट 2637-उपस्थित-2420-अनुपस्थित -217

-संगरूर-कुल कैंडीडेट 4907-उपस्थित-4570-अनुपस्थित -337

-एसएएस नगर-कुल कैंडीडेट -3311-उपस्थित-2733-अनुपस्थित -578

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!