32 एकड़ जैनपुर स्पोर्टस पार्क होगा राज्य का सब से बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा खेल पार्क –मंत्री आशु

Edited By Vicky Sharma,Updated: 05 Dec, 2020 08:45 PM

32 acres of jainpur sports park will be the biggest international

लुधियाना वासियों को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त होने जा रही हैं, जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब के ख़ुराक, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री भारत भूषण...

लुधियाना (विक्की) :  लुधियाना वासियों को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त होने जा रही हैं, जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब के ख़ुराक, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया गया कि 32 एकड़ जैनपुर स्पोर्टस पार्क राज्य का सब से बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल पार्क होगा, जिस के लिए टेंडर जनवरी 2021 तक जारी कर दिए जाएंगे। इस प्राजेक्ट साथ-साथ सभी मौजूदा खेल सुविधाओं के नवीनीकरण से सम्बंधित प्रोजेक्टों के सम्बन्ध में आज स्थानीय बचत भवन में एक समीक्षा मीटिंग की गई। इस मीटिंग में मेयर बलकार सिंह संधू, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल, निगम पार्षद ममता आशु, सनी भल्ला और गुरदीप सिंह नीटू सहित लुधियाना के कई प्रमुख खिलाड़ी और सभी खेल संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बॉक्स कूड़े के डंप की जगह बनेगा स्पोर्ट्स पार्क

बता दें कि गाँव जैनपुर में 32 एकड़ ज़मीन पर लुधियाना स्मार्ट सीटी लिमिटिड के अंतर्गत एक स्पोर्टस पार्क का नॉर्मन किया जाएगा, जहाँ एक समय कूड़ों का डंप था। इस प्राजेक्ट का डिज़ाइन आर्कीटेक्ट शुभम पोपली और मनोज पोपली द्वारा तैयार किया गया है। हाकी ओलम्पियन हरदीप सिंह ग्रेवाल, द्रोणाचार्य अवार्डी बलदेव सिंह, तेजा सिंह धालीवाल, लुधियाना बास्केटबाल अकैडमी से, जगबीर सिंह ग्रेवाल, एल.डी.सी.ए. के अध्यक्ष सतीश मोंगल, बलकार सिंह बराड़, कर्नल जगदीश सिंह बराड़ और गुरिंदर सिंह गर्चा शूटिंग एसोसिएशन से, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन से प्रवेश चंद्र शर्मा, तैराकी एसोसिएशन से अजय शर्मा, योग्य एसोसिएशन से डा: धर्म सिंह संधू, फुटबाल एसोसिएशन से बोबी, साइकलिंग एसोसिएशन तों रजिंदर सिंह के अलावा कई दूसरे ने आज की मीटिंग में शिरकत की। इन सभी द्वारा भारत भूषण आशु की सराहना की गई, जिन्होंने पहली बार एसी मीटिंग का आयोजन किया।

विभिन्न खेल सुविधाओं से लैस होगा पार्क

मीटिंग दौरान मंत्री आशु ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पोर्टस पार्क में क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, लान टैनिस, स्विमिंग पुल, तीरन्दाज़ी ग्राउंड, 50 मीटर इन्डोर शूटिंग रेंज, वालीबाल, बैडमिंटन और टेबल टैनिस कोर्ट्स आदि से 3.5 किलोमीटर लंबा और 15 फुट चौड़ा साइकलिंग साथ-साथ एक पैदल चलने के लिए ट्रैक भी होगा। इस के अलावा, इस स्पोर्टस पार्क में खिलाड़ियों के लिए एक रिफ्रेशमेंट लॉन्ज से क्लब क्षेत्र, बच्चों का ज़ोन, योगा ज़ोन भी होगा। उन्होंने कहा कि यह प्राजेक्ट लुधियाना स्मार्ट सीटी लिमिटिड के अंतर्गत आ रहा है और कूड़ा डंप वाली जगह को स्पोर्टस पार्क बना कर सर्वोत्तम प्रयोग के लिए तैयार किया जाएगा

आशु ने बताया कि इस स्पोर्टस पार्क में राज्य का पहला पारकौर पार्क भी होगा जो कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तंदरुस्ती का उच्चतम रूप है।

रख बाग़ निकट बनेगा नया टेबल टैनिस कोर्ट

इस के अलावा, रख बाग़ निकट एक नया टेबल टैनिस कोर्ट भी बनाया जा रहा है, जिसका नक्षा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही, लुधियाना बास्केटबाल अकैडमी में दो इंडोर ओपन बास्केटबाल कोर्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस के सम्बन्ध में डी.पी.आर. पहले ही तैयार हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। उन आगे कहा कि वह शहर की सभी मौजूदा खेल सुविधाएँ को अपग्रेड करने के लिए वचनबद्ध हैं जिन प्रोजेक्टों में गुरू नानक स्टेडियम में नया एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, इन्डोर स्विमिंग पुल, शास्त्रीय हाल का नवीनीकरण, एस्ट्रोटर्फ का नवीनीकरण और पीएयू में एक वेलडरोम (साइकलिंग ट्रैक) शामिल हैं।

आशु ने भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी ओर मीटिंगों का आयोजन किया जाएगा और वह निजी तौर पर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस खेल पार्क के निर्माण के दौरान सभी खिलाड़ी और खेल एसोसिएशनों स्थायी तौर पर शामिल होंगी।

उन आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि लुधियाना स्मार्ट सीटी प्राजेक्ट के अंतर्गत प्राजेक्ट पहल के आधार पर और निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किए जाएंगे।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!