Edited By Kalash,Updated: 06 May, 2025 01:47 PM

थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने पैदल जा रहे व्यक्ति के साथ हथियार की नोक पर मारपीट करके उससे 16 हजार की नगदी, मोबाइल फोन लूटने का मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने पैदल जा रहे व्यक्ति के साथ हथियार की नोक पर मारपीट करके उससे 16 हजार की नगदी, मोबाइल फोन लूटने का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए एलडीको एस्टेट चौकी के इंचार्ज जिंदर लाल सिद्धू ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता हरि राम वासी तरफ काराबारा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 1 मई को वह मेट्रो रोड सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात लड़के आए जिन्होंने हाथ में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। उक्त लुटेरों ने उसे रोककर उस पर हमला कर दिया और उसका मोबाइल फोन, 16 हजार की नगदी, पर्स लूट कर फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here