Edited By Vatika,Updated: 07 Oct, 2019 08:30 AM

शिरोमणि अकाली के जनरल सैक्रेटरी पूर्व मंत्री बिक्रमजीत मजीठिया ने आज एक प्रैस कांफ्रैंस में कहा कि थाना दाखा का एस.एच.ओ. प्रेम सिंह राज्य सरकार के इशारे पर धक्केशाही व अकाली वर्करों एवं गांव के सरपंच को डराना-धमकाना बंद करे।
लुधियाना(मुल्लांपुरी): शिरोमणि अकाली के जनरल सैक्रेटरी पूर्व मंत्री बिक्रमजीत मजीठिया ने आज एक प्रैस कांफ्रैंस में कहा कि थाना दाखा का एस.एच.ओ. प्रेम सिंह राज्य सरकार के इशारे पर धक्केशाही व अकाली वर्करों एवं गांव के सरपंच को डराना-धमकाना बंद करे।
उन्होंने कहा कि प्रेम सिंह का पुत्र और अन्य रिश्तेदार सत्ताधारी दल के उम्मीदवार की खुले तौर पर मदद कर रहे हैं। हम जल्द पंजाब चुनाव आयोग को मिलकर सारी रिपोर्ट पेश करेंगे। मजीठिया ने चुनाव आयोग से तुरंत उक्त पुलिस अधिकारी को बदलने की मांग की।
वहीं इस संबंध में जब पुलिस इंस्पैक्टर प्रेम सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहा है। उसका किसी पार्टी के कोई लेना-देना नहीं है। एस.एच.ओ. का कहना है कि मैं तो हैरान हूं कि मुझ पर अकाली क्यों बिना सिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं। मेरे बेटे पढ़ते हैं, हम किसी पार्टी की कोई मदद नहीं कर रहे। मैं तो तनदेही से चुनाव में ड्यूटी कर रहा हूं।