Edited By Urmila,Updated: 25 Jan, 2025 12:42 PM
पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने नगर निगम जोन-बी लुधियाना में नंबरदार और सरपंच कॉलोनी, कुल्लीवाल, लुधियाना के निवासी संजय कुमार को सफाई सेवक (स्वीपर) से 6,000 रुपए प्रति माह रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने नगर निगम जोन-बी लुधियाना में नंबरदार और सरपंच कॉलोनी, कुल्लीवाल, लुधियाना के निवासी संजय कुमार को सफाई सेवक (स्वीपर) से 6,000 रुपए प्रति माह रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलैंस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि संदीप, एम.सी. लुधियाना में सफाई सेवक और एल.आई.जी. कॉलोनी, जमालपुर, लुधियाना के निवासी द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर दर्ज करवाई शिकायत पर दर्ज किया था।
शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि संजय कुमार उसकी उपस्थिति दर्ज करने और रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए मासिक रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने पिछले 2 वर्षों में इसके लिए 1,40,000 रुपए पहले ही वसूल लिए हैं। अपने दावों को पुख्ता करने के लिए शिकायतकर्त्ता ने रिश्वत की मांग करने वाले आरोपी की रिकॉर्ड की गई बातचीत पेश की। प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत की गहन जांच के दौरान आरोप सही पाए गए, जो मौखिक और दस्तावेजी साक्ष्य दोनों से समर्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here