पंजाबियों को एक बार फिर जारी की चेतावनी, अब नहीं संभले तो...

Edited By Vatika,Updated: 15 Jan, 2025 03:57 PM

china dor

चाइना डोर बेचने व उपयोग करने वालों को एस. एस. पी. खन्ना की चेतावनी

खन्ना : पंजाबियों के लिए चेतावनी जारी हुई है। दरअसल, सीनियर पुलिस कप्तान खन्ना अश्वनी गोटियाल ने कहा कि चाइना, नायलॉन, सिंथेटिक डोर पर प्रतिबंध के बावजूद इस डाेर के प्रयोग होने के कारण लोगों के साथ गंभीर दुर्घटनाएं, निर्दोष पशु-पक्षियों के मारे जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन हादसों एवं घटनाओं को रोकने के लिए जारी निर्देशों के अनुसार चाइना/नायलॉन/सिंथेटिक डोर के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाई गई है।

एस. एस. पी. गोटियाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ड्रैगन डोर, जिसे चाइना डोर के नाम से जाना जाता है। इसकी लपेट में आने से कई मौतें और कई घायल भी हो चुके हैं। पंजाब सरकार द्वारा इस डोर को बैन कर दिया गया है, परन्तु फिर भी कुछ लोग प्रशासन से चोरी इस डोर को बेच और इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते पंजाब में कई जगहों पर चाइना डोर की लपेट में आकर लोगों ने अपनी कीमती जान गंवाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने इस डोर को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एस.एस.पी. गोटियाल ने बताया कि लुधियाना रेंज में अब तक चाइना डोर के मामले में सबसे ज्यादा पर्चे खन्ना जिले में हुए हैं। कल भी दो पर्चे किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर तो चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई कर ही रही है, साथ ही लोगों द्वारा दी जा रही गुप्त सूचना के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही खन्ना पुलिस ड्रोन से चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर भी नजर रख रही है। एस.एस.पी. गोटियाल ने सभी दुकानदारों और युवाओं तथा चाइना डोर से पतंग उड़ाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि जहां पंजाब सरकार द्वारा बैन की गई चाइना डोर को चोरी डोर बेचने वालों खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे चाइना डोर न बेचें और न ही पतंग उड़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। लोगों को त्योहार के दौरान चाइना डोर का प्रयोग नहीं करना चाहिए और सभी बच्चों को अपने बच्चे मानकर साधारण डोर से पतंग उड़ाना चाहिए, ताकि किसी को नुकसान न हो और त्योहार खुशी से मनाया जा सके।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!