आज से आइलैट्स, डांस, कोचिंग  व ट्यूशन सैंटर 31 तक बंद करने के हुक्म जारी

Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2020 11:13 AM

close the dance coaching and tuition center till 31

कोरोना वायरस के पूरे संसार में फैलने उपरांत विश्व स्तर पर इसको महामारी घोषित कर दिया गया है।

खन्ना(कमल, सुखविंद्र कौर): कोरोना वायरस के पूरे संसार में फैलने उपरांत विश्व स्तर पर इसको महामारी घोषित कर दिया गया है।

इसके चलते इस भयानक बीमारी को फैलने से रोकनें के लिए जहां पंजाब सरकार ने राज्य भर में 14 मार्च की रात 12 बजे से सभी सिनेमा हाल, जिंम, स्विमिंग पुल आदि बंद करने के ऐलान कर दिया था अब जिला लुधियाना के जिला प्रशासन की तरफ से एक हुक्म जारी करके जिला में चलते आइलैट्स सैंटर, ट्यूशन सैंटर, डांस सैंटर और हर प्रकार के कोचिंग सैंटर 17 मार्च से 31 मार्च 2020 तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह पाबंदी हुक्म पंजाब सरकार की तरफ से ऐपीडैमिक डिजीजज एक्ट 1897 अधीन जारी किए गए हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!