Edited By swetha,Updated: 28 Feb, 2020 02:06 PM
फगवाड़ा के पॉश एरिया न्यू माडल टाऊन में कार सवार हथियारबंद लुटेरों की तरफ से देर रात मशहूर आईस्क्रीम विक्रेता रवि सवानी के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई।
फगवाड़ा (जलोटा, हरजोत): फगवाड़ा के पॉश एरिया न्यू माडल टाऊन में कार सवार हथियारबंद लुटेरों की तरफ से देर रात मशहूर आईस्क्रीम विक्रेता रवि सवानी के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई।
इस कारण वह रहते लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। यह सारी घटना सी. सी. टी. वी. कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार 2 नौजवान रवि के घर के बाहर आकर फायरिंग करके चले जाते हैं।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गनीमत यह रही कि फायरिंग में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे फगवाड़ा के एस.पी. मनजिन्दर सिंह ने बताया कि गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। यह फायरिंग किस कारण की गई है, फिलहाल अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है।