Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 07:32 PM

पहलगाम अटैक के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस एक्शन मोड में है तथा जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे 10-12 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।
जम्मू : पहलगाम अटैक के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस एक्शन मोड में है तथा जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे 10-12 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल भारत सरकार की तरफ से सभी पाकिस्तानी नागिरकों को भारत छोड़ने के आर्डर जारी किए गए हैं, ऐसे में कुछ पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से जम्मू कश्मीर में रह रहे थे, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
हिरासत में लिए गए लोगों में से अधिकांश महिलाएं हैं, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आई थीं। वे कई वर्षों से घाटी में रह रही थीं और उनके बच्चे यहीं पैदा हुए हैं। हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा सीमा तक पहुंचाने में मदद की जाएगी, जहां उन्हें आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बसरैन घाटी में 26 नागरिकों की आतंकियों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को लेकर काफी सजग हो गई है तथा पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए जा रहे हैं।