जम्मू-श्रीनगर  National Highway पर जाने वाले सावधान, TRAFFIC PLAN जारी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2025 12:20 AM

big news about jammu srinagar national highway

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है।

जम्मू (तनवीर) : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है। जखेनी (उधमपुर) और बाली नाला के बीच सड़क बंद होने की वजह से कोई भी वाहन श्रीनगर या जम्मू की ओर नहीं जा सकता। नगरोटा (जम्मू) से रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की तरफ गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है। कटरा और उधमपुर के लोग अपना पहचान पत्र साथ रखें ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी न हो।

किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग रोड (NH-244):
यह सड़क भी बंद है।

SSG ROAD :- 
अगर मौसम ठीक रहा और बीआरओ से अनुमति मिली, तो सड़क पर गाड़ियां चलेंगी।

सुबह 5 बजे से 10 बजे तक मिनामर्ग से श्रीनगर की ओर गाड़ियां जाएंगी।

सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सोनमर्ग से कारगिल की ओर गाड़ियां जाएंगी।
कट-ऑफ टाइम के बाद किसी भी वाहन को चलने की इजाज़त नहीं होगी।

Mughal Road:- 

मौसम ठीक होने पर छोटी गाड़ियां (निजी कारें/यात्री वाहन) दोनों ओर से (जम्मू और श्रीनगर) चल सकेंगी।

जरूरी सामान से भरे 6 टायर वाले ट्रक सिर्फ पूंछ से शोपियां की तरफ जाएंगे।

ये ट्रक सुबह 6 बजे से शाम 5:30 बजे तक बफ्लियाज़ (बेहरमगला) से और सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक हेरपोरा (शोपियां) से निकलेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!