Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Feb, 2025 12:40 AM
![3 pakistani terrorists killed huge amount of weapons recovered](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_16_37_568700339army-ll.jpg)
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के हाथ मिली बड़ी कामयाबी लगी है।
जम्मू (मुकेश) : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के हाथ मिली बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि घाटी में भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी अनुसार बालाकोट में तीन पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए गए हैं, जिनसे सेना ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
जम्मू के पुंछ बालाकोट सेक्टर में वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराए जाने की सूचना है। तीनों के शव जीरो लाइन के पास पड़े हैं। हालांकि सेना ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की। इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। सूत्रों के अनुसार, बालाकोट के अग्रिम क्षेत्र तरकुंडी में पाकिस्तान के इलाके से तीन आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने उन्हें ललकारते हुए गोलीबारी की, जिसमें उक्त तीनों आतंकी मारे गए।