श्री राम नवमी उत्सव कमेटी की वैरागियां मंदिर कोट पक्षियां में बैठक सम्पन्न

Edited By swetha,Updated: 06 Mar, 2020 11:08 AM

shri ramnavami utsav committee meeting

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम नवमी उत्सव कमेटी

जालंधर(पांडे): मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे श्री राम चौक से निकाली जा रही श्री राम नवमी शोभायात्रा को भव्य व आकर्षक बनाने तथा नगर निवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से वैरागियां मंदिर कोट पक्षियां में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री राम की शोभायात्रा निकालने के प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई। 

मंदिर वैरागियां के महंत महामंडलेश्वर महंत प्रेम दास ने बैठक में सभी राम भक्तों का अभिवादन करते हुए कहा कि जालन्धर में श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में श्री राम नवमी शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें हर वर्ग व समुदाय के लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि श्री विजय चोपड़ा के दिल में करुणा भरी हुई है और दीन दुखियों की सहायता के लिए वह हर समय तैयार रहते हैं।  

इससे पहले कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने कहा कि श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा 2 अप्रैल को श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल होने के लिए महंत प्रेम दास बैठक का आयोजन कर संगत को निमंत्रण देते हैं। उन्होंने कहा कि जहां स्वामी जी धर्म व समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं शोभायात्रा में प्रभु श्री राम जी की सुन्दर झांकियां लेकर शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि इलाका निवासियों का सौभाग्य है कि उनके इस क्षेत्र से श्री राम नवमी शोभायात्रा का शुभारम्भ व समापन होता है। इस मौके पर उन्होंने कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली बैठकों तथा प्रभातफेरियों के बारे में जानकारी दी। 

बैठक में मुख्य रूप से महंत राम प्रकाश दास तारागढ़, महंत अवध बिहारी दास, राज किशोर दास, महंत अजय राम दास, कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, रमेश सहगल,  एम.डी. सभ्रवाल, गुलशन सभ्रवाल, मट्टू शर्मा, मनमोहन कपूर, प्रदीप छाबड़ा, श्रीकंठ जज, नितिन शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, सुखपाल, वरिन्द्र शर्मा बैंक वाले, राज कुमार कपूर, कश्मीर चंद आहूजा, पवन मल्होत्रा, सुभाष भाटिया, अश्विनी बाबा, सतीश जोशी, रिंकू सहगल, धर्म पाल पहलवान, भोला शर्मा, सुमेश आनंद, चेतन दास, सुमित कालिया, गौरी शंकर जोशी, बृज मोहन शर्मा, नीशू नैय्यर, राजन सोनी, वंदना मेहता, शशि शर्मा, गीता शर्मा, पवन कुमार, रमेश चन्द्र सहित भारी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!