Edited By swetha,Updated: 10 Apr, 2020 01:15 PM

राज्य सरकार के निर्देशों के उलट कर्फ्यू के दौरान विद्यार्थियों के माता-पिता से फीस मांगने वाले जालंधर के कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट को वीरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जालंधरः राज्य सरकार के निर्देशों के उलट कर्फ्यू के दौरान विद्यार्थियों के माता-पिता से फीस मांगने वाले जालंधर के कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट को वीरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले राज्य के 48 स्कूलों को अब तक नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। इसके लिए उन्हें 7 दिन का समय दिया गया है। यदि ये स्कूल उचित जवाब देने से असमर्थ रहे तो इतकी मान्यता या एन.ओ.सी. रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जालंधर के ए.पी.जे. स्कूल को ऐसा नोटिस जारी किया जा चुका है।
कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि लाकडाउन खत्म होने तक स्कूल अगले अकादमिक साल के लिए बसों का किराया और किताबों का खर्च ना वसूलें। यदि कोई स्कूल कर्फ्यू के दौरान फीस की मांग करता है तो विद्यार्थी या उनके माता-पिता अपनी शिकायत सीधा उन्हें ई-मेलhttp://vijayindersingla@gmail.com पर भेज सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 23 मार्च को शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया था कि साल 2020-21 के लिए दाखिले की अंतिम तिथि दोबारा निश्चित की जाए। हालात सुधरने के बाद ही फीस लेने के लिए एक महीने का समय जरूर दिया जाए। लॉकडाउन लागू रहने तक जुर्माना या लेट फीस लगाने की भी मनाही है।
वहीं कैंब्रिज इंटरनेशनल कोएड स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर माहल का कहना है कि उनके स्कूल में तो दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने के ऑनलाइन मोड ही नहीं है। न ही अभिभावकों को फीस जमा कराने का मैसेज भेजा गया है। उनके स्कूल को किसी प्रकार का नोटिस भी नहीं मिला है। कैंब्रिज इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल दीपा डोगरा का कहना है कि उनके स्कूल की तरफ से किसी पेरेंटेंस ने फीसें जमा कराने के लिए नहीं कहा गया और न ही उनके स्कूल को नोटिस हुआ है। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सक्षम सिंह कहते हैं कि उनकी तरफ से अभिभावकों को फीस जमा करवाने के लिए नहीं कहा गया है। बल्कि उन्होंने तो अभिभावकों को कह दिया गया है कि वे उनके साथ हैं। जब तक कर्फ्यू की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक घर पर रहें सुरक्षित रहें। कर्फ्यू खुलने के बाद आसानी से फीस दे सकते हैं। अगर किसी कारणवश वे लेट भी हो जाते हैं तो किसी से भी लेट फीस नहीं ली जाएगी।