Edited By Mohit,Updated: 08 Dec, 2019 08:52 PM

जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कालिया कॉलोनी के पास मोहाली की सरकारी डॉक्टर इंदरदीप कौर पत्नी................
जालंधर (वरुण): जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कालिया कॉलोनी के पास मोहाली की सरकारी डॉक्टर इंदरदीप कौर पत्नी संदीप सिंह की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में महिला डॉक्टर के सिर पर चोट लगी जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जानकारी अनुसार इंदरदीप कौर अमृतसर से चंडीगढ़ जा रही थी कि अचानक टायर फटने से कार बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गई। कार इंदरदीप का भाई शिवम चला रहा था। इस दौरान कार के एयर बैग खुलने से जानी नुकसान होने से बच गया लेकिन हादसे में कार बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई है।