LOUISE BRAILLE WELFARE ASSOCIATION FOR THE BLIND की ओर से कार्यक्रम का आयोजन

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Nov, 2024 09:44 PM

program organized by louise braille welfare association for the blind

लुईस ब्रेल वैल्फेयर ऐसोसिएशन फार द ब्लाइंड की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 9वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम 08.11.2024 से 10.11. 2024 तक नजदीक रैड कांस भवन गुरु नानक मिशन चौक में करवाया गया।

जालंधर : लुईस ब्रेल वैल्फेयर ऐसोसिएशन फार द ब्लाइंड की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 9वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम 08.11.2024 से 10.11. 2024 तक नजदीक रैड कांस भवन गुरु नानक मिशन चौक में करवाया गया, जिसमें सुगम संगीत प्रतियोगिता, शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता, बेल लिपि लिखना और पढना, सवाल जवाब प्रतियोगिता और जुगल गायन आदि करवाए गए। इसमें अलग-अलग स्टेट के स्कूलों के बच्चे जैसे कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, इंदौर, छतीसगढ, राजस्थान, यूपी, बिहार आदि कई स्टेट के स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम की शुरूआत संस्था द्वारा जोत प्रजलित करके की गई। 

इस कार्यक्रम में आने वाले मुख्य मेहमान जैसे कि प्रसिद्ध गायक कलेर कंठ जी, सा.रे.गा.मा.पा. के लिटल चैम्प हर्ष सिकंदर, गायक बलराज, कमल जैन, रैड कांस भवन के सैक्टरी इदंरपाल मनहास इस के साथ सहारा सेवा समिती, हरबंश सिंह गगनेजा रणधीर धीरा, हैपी बुगन कैनेडा, कुलचरन सिंह स्पेन से, एल विन बबू हरिन्दर लाडी मौजूद रहे। इन मुकाबलों मे पहला, दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शास्त्रीय संगीत में गोविन्द दास, जशनदीप, प्रिंस जुनियर सुगम संगीत में गरीमा, गुरजोत नरायण दास सीनियर सुगम संगीत में हंसराज सोनी हेमंत शर्मा, युगेश कुमार, ब्रेल लिपि लिखने मे काफी, सिमरनजीत कोर शशि कला ब्रेल लिपि पढ़ने मे दिलबाग सिंह, श्रवण कुमार, शर्मिला सवाल जवाब प्रतियोगिता में ऐकता सिंह- रीचा चौरसिया, गजेंद्रा वंशिका दाना राम हीरा लाल जुगल बंधी में सुमन- करीना, सईमा गुरजोत, चरन सिंह-सनदीप आदि में जितने वाले बच्चों को नकद इनाम देकर समानित किया गया। 

इस के साथ-साथ हर स्कूल की टीम के एक बच्चे को स्कॉलरशिप देकर समानित किया गया और सभी टीम को संस्था की तरफ से आने और जाने का किराया दिया गया। इस कैम्प को अच्छे ढंग से चलाने के लिए LPU University के NSS सभी वालंटियर ने पूरा योगदान दिया। इस दौरान संस्था के प्रधान-विक्रांत दता, वाइस प्रधान अश्वनी जरनल सैक्टरी इंदरप्रीत सिंह, कैशियर तेजिंदर सिंह, जोवाईट सैक्टरी - प्रदीप कुमार, जोवाईट कैशियर गुरशरनजीत सिंह, चीफ पैडवाइजर-अवतार सिंह, मीडिया सैक्टरी कशमीर सिंह, अडजैक्टिव अमरीक सिंह, मुकुल खन्ना, बिहारी लाल भी मौजूद रहे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!