Edited By Tania pathak,Updated: 02 Mar, 2021 08:40 PM

इस मौके पर एस.एस अध्यापक कमलजीत बंगा, मनु संधू, सनी कुमार, कबड्डी प्रमोटर एन.आर.आई., पिंका सेखों, पंजाबी सूफी गायक कुलविंदर किन्दा आदि मौजूद थे।
जालंधर: सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर में सुखबीर कौर की अध्यक्षता में प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें समाजसेवी और खेल प्रमोटर एन.आर.आई. जीत बावा बेल्जियम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जीत बाबा की तरफ से स्कूल के आर.टी.ओ. कमरें के लिए 40 कुर्सियां भी दी गई। कार्यक्रम का संबोधन करते हुए नरिंदर बंगा ने कहा कि जो काम सरकार को करने चाहिए वह एन.आर.आई. की तरफ से किए जा रहे हैं। इससे पहले भी उनके द्वारा आर.ओ.टी. कक्षा के लिए एल.ई.डी. टीवी लगवाया गया था ताकि विद्यार्थी डिजिटली बिना किसी दुविधा के उच्च शिक्षा ले सके। उनकी तरफ से विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता की जाती है। कार्यक्रम का संबोधन करते हुए नरिंदर बंगा ने कहा कि जो काम सरकार को करने चाहिए वह एन.आर.आई. की तरफ से किए जा रहे हैं। इस मौके पर एस.एस अध्यापक कमलजीत बंगा, मनु संधू, सनी कुमार, कबड्डी प्रमोटर एन.आर.आई. पिंका सेखों, पंजाबी सूफी गायक कुलविंदर किन्दा आदि मौजूद थे। प्रिंसिपल खुशदीप कौर, अध्यापिका कमलजीत बंगा, मनदीप कौर, सिमर पाल कौर, शरनदीप कौर, प्रेमलाता और समूह स्टाफ सदस्यों की तरफ से मुख्य अतिथि को दिल से धन्यवाद किया गया।