Edited By Kamini,Updated: 26 May, 2025 02:21 PM

शहर के बाजारों में आज एक बार फिर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
जालंधर : शहर के बाजारों में आज एक बार फिर पुलिस व द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के मशहूर बाजारों में पुलिस की रेड होने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रैनक बाजार, टिक्की वाले चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से अंदर की साइड ज्योति चौक में पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली है।
इस दौरान पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ मिलकर दुकानदारों पर कार्रवाई की उन्हें दुकानों के बाहर रखा अपना सामान उठाने के लिए कहा। इस दौरान दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान उठा कर गाड़ी में रख लिया। बता दें कि बाजार में दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे करते हुए अपना सामान बाहर सड़क तक रखा जाता है।

इससे बाजार से पैदल गुजरने वाले लोगों व वाहनों चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और बाजार में काफी भीड़ लग जाती है। इस दौरान मौके पर नगर निगम व पुलिस ने बाजार में अवैध कब्जों को खाली करवा गया। मौके पर दुकानदारों में भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने दुकान के बाहर रोड पर रखा हुआ सामान जल्दी से अंदर किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here