Edited By Vatika,Updated: 14 May, 2025 03:57 PM

शहर में ट्रैफिक समस्या को लेकर जालंधर पुलिस और नगर निगम एक्शन में है।
जालंधरः शहर में ट्रैफिक समस्या को लेकर जालंधर पुलिस और नगर निगम एक्शन में है। बुधवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की द्वारा वाल्मीकि चौक पर अनाउंसमेंट करवाई गई कि यैलो लाइन के बाहर कोई भी दुकानदार या वाहन पार्क किए नजर आए तो चालान काटे जाएंगे। इतने में दुकानदार अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लग पड़े।
बता दें कि गत दिवस ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह और ए.सी.पी. नॉर्थ आतीश भाटिया के नेतृत्व में थाना एक, 8, 6 और 7 की पुलिस ने स्पैशल नाकाबंदी दौरान अलग अलग इलाकों में 580 वाहनों की चैकिंग की। पुलिस ने कुल 136 वाहनों की चालान काटे जबकि 30 वाहनों को इंपाउंड भी किया। ए.डी.सी.पी. गुरबाज सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने ट्रिपल राइडिंग के 25, बिन हैल्मेट के 20, बिना नंबर प्लेट के 22, काली फिल्मों के 18, मोडिफाई बुलेट के 15 और बिना लाइसैंस के 6 चालान काटे। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों का सामान व वाहन सड़कों पर लगाए थे, उसे हटाया गया ताकि ट्रैफिक स्मूथ ढंग से चलता रहे। उन्हें चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में दोबारा सड़कों पर सामान रखा या गलत ढंग से वाहन खड़े किए तो सख्त कारवाई होगी।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य शहर की सड़कों से कब्जे हटाने के साथ साथ सुरक्षित महौल प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना की जाए और सड़क पर किसी भी प्रकार का कब्जा न किया जाए ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो।