Edited By Kamini,Updated: 26 May, 2025 08:11 PM

दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने हाल ही में पटेल अस्पताल में एक डॉक्टर पर हुए हमले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 मई, 2025 को हुई थी, जब किडनी रोग से पीड़ित एक मरीज की जांच कर रहे डॉक्टर पर अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया था। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने विवरण साझा करते हुए बताया कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, धारा 126 (2), 115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला नंबर 42 दिनांक 25.05.2025 को पुलिस स्टेशन नंबर 4, जालंधर में दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर जालंधर ने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा या अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने पंजाब मेडिकेयर सेवा व्यक्तियों और मेडिकेयर सेवा संस्थानों का संरक्षण (हिंसा और संपत्ति को नुकसान की रोकथाम) अधिनियम, 2008 के बारे में जानकारी दी, जिसमें ऐसे अपराधों के लिए कारावास और जुर्माने सहित कठोर दंड का प्रावधान है। यदि इससे संबंधित कोई अपराध घटित होता है तो अपराधियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, पुलिस विभाग क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसी हिंसात्मक हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और इनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here