Edited By Vaneet,Updated: 02 Jun, 2020 11:56 AM

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में इंटरनैशनल फ्लाइटों पर असर पड़ा था जिस कारण कई भारतीय जहां विदेशों में फंस गए थे...
जालंधर (खुराना)- कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में इंटरनैशनल फ्लाइटों पर असर पड़ा था जिस कारण कई भारतीय जहां विदेशों में फंस गए थे, वहीं कई अपने देश लौटने को बेताब थे। ऐसे में केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत विशेष उड़ाने चला कर विदेशों में बैठ लोगों को भारत में पहुंचाया था। शहर में भी इस मिशन के तहत कई विदेशी मेहमान आए जिन्हें विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किया गया। अब ऐसे मेहमानों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म होता जा रहा है और वे अपने परिवारों के पास पहुंच रहे हैं।
स्थानीय सी.ए. मनोज सोनी की सुपुत्री मेहरू सोनी जो पिछले दिनों कनाडा से लौटने के कारण होटल फॉर्चून में क्वारंटीन थी, ने अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म करके परिवार के पास वापसी की।