Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2021 02:28 PM

शहर में पिछले कुछ दिनों से गोली चलने की खबरे सामने आ रही है।
जालंधर(रमन): लांबडा के गांव अलीचक के पास गाड़ी को रास्ता ना देने को लेकर दो युवकों में बहस बाजी के बाद टकराव हो गया। सूत्रों अनुसार जिसमें गाड़ी चलाने वाले युवक मनिंदर ने दूसरे युवक हरपरीत सिंह पर गोलियां चला दी, जिसमें हरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 2 गोलियां लगी है एक पेट और दूसरा बाजू में मनिंदर सिंह गाड़ी सवार था जिसने गाड़ी में से उतर कर हरपीत को गोलियां मारी है। पुलिस इसकी पुख्ता जानकारी नहीं दे रही है। घायल को जालंधर सिविल अस्थल भर्ती करवाया है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। लांबड़ा पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है।