जालन्धर(रत्ता): आंखों, बच्चों की बीमारियों, त्वचा रोगों व बवासीर की जांच के लिए रविवार को पाल अस्पताल प्रताप बाग में लगाए गए मुफ्त कैंप में 300 रोगियों ने चैकअप करवाया।
अस्पताल के प्रमुख फिजिशियन एंड सर्जन डा. धर्मपाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संदीप पाल बांसल, चाइल्ड स्पैशलिस्ट डा. सलोनी बांसल व त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अनुपाल गोयल ने रोगियों की जांच करते हुए उन्हें कई बातें समझाईं तथा स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। डा. संदीप पाल बांसल ने बताया कि धुंधला दिखाई देना या नजर का कमजोर होना आमतौर पर सफेद मोतिए की निशानी होता है इसलिए इसे अनदेखा करने की बजाय तुरन्त आप्रेशन करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सफेद व काले मोतिए की जांच और इलाज हेतु आजकल कई आधुनिक तकनीकें उपलब्ध हैं।
कल तक भारतीय मंडियों में दस्तक दे सकता है अफगानिस्तान का प्याज
NEXT STORY