Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 16 Jul, 2019 10:47 AM

ग्रामीण मैडीकल ऑफिसर, ब्लॉक एक्सटैंशन एजूकेटर ए.ए.एन.एम. व आशा वर्कर्स को रोटावायरस वैक्सीन संबंधी ट्रेङ्क्षनग देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल स्थित नॄसग स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जालंधर(रत्ता): ग्रामीण मैडीकल ऑफिसर, ब्लॉक एक्सटैंशन एजूकेटर ए.ए.एन.एम. व आशा वर्कर्स को रोटावायरस वैक्सीन संबंधी ट्रेङ्क्षनग देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल स्थित नॄसग स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डा. गुरिंद्र कौर चावला ने कहा कि यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत छोटे बच्चों को जन्म के 6वें, 10वें तथा 14वें हफ्ते आम दवाइयों के साथ रोटावायरस वैक्सीन की बूंदें पिलाई जाएंगी। बच्चों को डायरिया होने का एक कारण रोटावायरस भी है। जिले में अगस्त महीने से रोटावायरस वैक्सीन संबंधी प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है तथा इसे सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। वर्कशॉप में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरसेम सिंह जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार ने भी संबोधित किया।