Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2022 02:01 PM

दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी अपनी सरकार बनाने का सपना पूरा कर लिया है
जालंधर(खुराना): दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी अपनी सरकार बनाने का सपना पूरा कर लिया है और अब इस पार्टी का अगला निशाना हिमाचल, हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर राज्य के चुनाव हैं जहां भी आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से लड़ेगी और सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास भी होगा।इसके लिए आम आदमी पार्टी को पंजाब मॉडल बनाना होगा जिसे पेश करके ही पंजाब के पड़ोसी राज्यों में सरकार बनाने बारे सोचा जा सकता है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के जो 92 विधायक जीते हैं उनमें से कुछ एक चेहरे तो पुराने हैं जो दूसरी पार्टियों से आए हैं और कुछ एक को विधायक पद का तजुर्बा भी है परंतु ज्यादातर नए बने विधायक राजनीति से बिल्कुल अनजान है और दूसरे व्यवसाय इत्यादि से संबंध रखते हैं।ऐसे में अब चर्चा है कि आम आदमी पार्टी के नए विधायकों के लिए जल्द ही ट्यूशन क्लास लगाई जाएगी जिसमें पार्टी के दिल्ली और पंजाब हाईकमान से संबंधित नेता मौजूद रहेंगे और नए विधायकों को यह टिप्स दिए जाएंगे कि उन्होंने अगले 5 साल दौरान आम लोगों से किस तरह का व्यवहार करना है और अफसरशाही से किस प्रकार निपटना है।माना जा रहा है कि यह ट्यूशन क्लास आने वाले कुछ दिनों में ही आयोजित की जाएगी और इसे जिला स्तर या माझा, मालवा, दोआबा स्तर पर भी लगाया जा सकता है। इस बारे अंतिम फैसला केजरीवाल, भगवंत मान और पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्ढा द्वारा मिलकर लिया जाएगा।
लगातार पैदा हो रहे विवादों के चलते मांग उठने लगी
वैसे तो आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नए-नए जीते विधायकों के लिए भी क्लास का आयोजन किया था परंतु अब जिस प्रकार पंजाब में नए जीत कर आए आप विधायकों के साथ विवाद जुड़ने लगे हैं उससे पार्टी कैडर में यह मांग उठ रही है कि नए विधायकों को राजनीति के गुर सिखाए जाएं ताकि पार्टी की छवि आम जनता में बरकरार रहे।जालंधर से आम आदमी पार्टी के जीते विधायकों की बात करें तो यहां पिछले दिनों दौरान कई विवाद देखने को मिले। लड़ाई झगड़े की दो तीन वारदातों के बाद जो मुख्य मामला सामने आया उसके तहत आप विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगूराल ने दो निगम कर्मियों को कथित रूप से धमकाया जिसके बाद निगम की तमाम यूनियनों ने इकट्ठे होकर न केवल सरकार विरुद्ध नारेबाजी की बल्कि विधायक के भाई द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की, निगम में सारा दिन हड़ताल रखी और चेतावनी भी दी कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो सारा सरकारी कामकाज ठप कर दिया जाएगा।पता चला है कि ऐसे सभी विवादों की सूचना चंडीगढ़ तथा दिल्ली बैठे पार्टी हाईकमान के नेताओं तक पहुंच रही है और जल्द ही ऐसे मामलों का संज्ञान भी लिया जा सकता है।
‘हकूमत वह करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है’
‘हकूमत वह करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है’ यह शेयर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बोला था जिस का मतलब यह था कि आम आदमी पार्टी के नए विधायक लोगों के दिलों पर राज करें और जीत का अहंकार बिल्कुल न करें।उन्होंने नए विधायकों को यह मूल मंत्र भी दिया था कि वह भद्दी शब्दावली का बिल्कुल प्रयोग न करें और आराम से चलें। अब देखना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने नए विधायकों संबंधी उठे विवादों बारे क्या फैसला लेते हैं क्योंकि माना जा रहा है कि अगर राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करना है तो ज्यादातर विधायकों को अफसरशाही से जूझना भी होगा ।