Edited By swetha,Updated: 23 Jul, 2019 08:59 AM

संघा चौक पर रविवार देर रात 12 बजे एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक पर जा रहे इलैक्ट्रीशियन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी समेत भाग गया, जबकि खून से लथपथ हुए युवक की इलाज दौरान मौत हो गई। थाना-7 की पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस...
जालंधर(वरुण): संघा चौक पर रविवार देर रात 12 बजे एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक पर जा रहे इलैक्ट्रीशियन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी समेत भाग गया, जबकि खून से लथपथ हुए युवक की इलाज दौरान मौत हो गई। थाना-7 की पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
थाना-7 के प्रभारी नवीन पाल ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजे इलैक्ट्रीशियन कमलेश (27) पुत्र जय करम निवासी एकता विहार (मूल निवासी यू.पी.) अपने काम से घर वापस जा रहा है। कमलेश कोठियों में इलैक्ट्रीशियन का काम करता था। जैसे ही वह अपने बाइक पर संघा चौक पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी चालक ने मौके से गाड़ी भगा ली। हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और कमलेश को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।यहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि कमलेश की पहचान होने के बाद हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी गई।
मौके पर पहुंचे कमलेश के ससुर सुरेश पुत्र पंचम दास निवासी एकता विहार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल एक्सीडैंट करने वाली कार की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आस-पास की सी.सी.टी.वी. फुटेज निकलवाई जा रही है, जल्द ही गाड़ी का पता लगवा लिया जाएगा। बता दें कि कमलेश के 2 छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।