Edited By Kalash,Updated: 20 Mar, 2023 12:01 PM

थाना बुल्लोवाल पुलिस ने मारपीट के आरोप में 4 लोगों तथा उनके 10-15 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
शियारपुर : थाना बुल्लोवाल पुलिस ने मारपीट के आरोप में 4 लोगों तथा उनके 10-15 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को लिखाई शिकायत में परमजीत सिंह पुत्र कुलविंद्र सिंह निवासी कोटली बावा दास ने बताया कि 13 मार्च को प्रात: 9:30 बजे उसका पड़ोसी अमनदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह उसकी छोटी बहन मनदीप कौर तथा उसकी माता रंजीत कौर के साथ लड़ाई-झगड़ा तथा हाथों पाई कर रहा था। जब वह छुड़ाने के लिए आया तो अमनदीप सिंह बेसवाल, तथा उसका भाई दिलजोत सिंह बेसबाल तथा उसके दोस्त पवित्र सिंह निवासी बुरे जट्टां दस्ती खंडा तथा हरमन जट्ट निवासी नंदाचौर दस्ती खंडा लेकर गली में खड़े थे।
अमनदीप ने ललकारा मार कहा कि परमजीत सिंह आ गया है। आज उसे जान से मारना है। इस पर वह डरता हुआ वापस अपने घर को भागा तो इतने में 10-15 अज्ञात युवकों ने अपने हथियारों के साथ उसके पीछे भागना शुरू किया तथा उसके घर में दाखिल होकर उसको घायल किया। इन्होंने उसकी बहन मनदीप कौर तथा परमिंद्र कौर को भी घायल कर दिया और उनकी स्कूटरी तथा कार को गली में जाते हुए तोड़ गए। सभी अपने हथियारों समेत उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।
लड़ाई का कारण यह है कि इनके साथ पहले भी लड़ाई हुई थी तथा इन्होंने घर में आकर उन्हें घायल किया था। पुलिस ने अमनदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह, दिलजोत सिंह पुत्र बलवीर सिंह, पवित्र सिंह निवासी बुरे जट्टां, हरमन जट्ट निवासी नंदाचौर तथा 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here