डल्हौजी रोड बुंगल बधानी में गड्ढों से लोग परेशान

Edited By swetha,Updated: 05 Sep, 2019 12:46 PM

damaged road

पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धार ब्लॉक से गुजरते डल्हौजी रोड पर चक्की से दुनेरा तक बने गड्ढों से परेशान होकर क्षेत्र की समाज सेवी संस्था फोर्स यूथ क्लब की ओर से प्रधान राजेश टिंकू की अध्यक्षता में बधानी में ग्रिफ विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन...

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र): पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धार ब्लॉक से गुजरते डल्हौजी रोड पर चक्की से दुनेरा तक बने गड्ढों से परेशान होकर क्षेत्र की समाज सेवी संस्था फोर्स यूथ क्लब की ओर से प्रधान राजेश टिंकू की अध्यक्षता में बधानी में ग्रिफ विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। प्रधान राजेश टिंकू, लक्की, दीप, सलीम, कन्हैया, ऋषभ, परमजीत, अमन शर्मा आदि ने बताया कि पठानकोट से धार कलां को जाते रोड की हालत बहुत खस्ता है। इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चक्की पड़ाव से लेकर दुनेरा तक की सड़क पर सैंकड़ों गड्ढे बने हुए हैं, जिसके चलते उक्त सड़क पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है। इसी कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। 


टिंकू ने बताया कि इस खस्ता मार्ग पर कई शिक्षण संस्थान व दर्जनों गांव पड़ते हैं, जिससे कई हजार लोगों का इस मार्ग पर आना-जाना लगा रहता है। उक्त सड़क पठानकोट से वाया धार कलां तहसील से होते हुए हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी व चंबा के लिए जाती है। प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में जाने के लिए दूर-दराज के हजारों पर्यटक वाहन भी इस सड़क के माध्यम से हिमाचल प्रदेश जाते हैं। मगर अब सड़क की खस्ता हालत के कारण सभी वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। विभाग ने सड़क के गड्ढों को मिट्टी से भरने का कार्य शुरू किया था, परंतु बारिश के कारण मिट्टी भी गड्ढों से बह चुकी है जिसके कारण अब हादसों का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र निवासी इसको लेकर बहुत परेशान हैं, क्योंकि उक्त खस्ताहाल सड़क के कारण प्रतिदिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। खराब सड़कके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों व क्लब के सदस्यों ने विभाग से सड़क की जल्द से जल्द रिपेयर करवाने की मांग की, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!