Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2025 04:22 PM

माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाशकी जा रही है ।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के थाना मल्लावाला की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रेत से भरा हुआ एक हरियाणा नंबर का टिप्पर पकड़ा है जबकि अज्ञात टिप्पर चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए ए.एस.आई. गुरकंवलजीत कौर ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा नंबर के एक टिप्पर में अवैध रेत भरी गई है और इस टिप्पर को अज्ञात व्यक्ति चल रहा है जो गांव सुद्ध सिंह वाला से मल्लावाला की ओर आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत इस गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए इस रेत से भरे हुए टिप्पर को रोका गया जिसे चला रहा ड्राइवर छोड़कर वहां से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा टिप्पर कब्जे में लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाशकी जा रही है ।