Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2024 04:26 PM
फाजिल्का पुलिस ने ड्रमों से 1 लाख 23 हजार लीटर लवारिस शराब की बरामद
फाजिल्का (नागपाल) : पंजाब में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का अमरप्रीत कौर संधू, एसएसपी फाजिल्का वरिंदर सिंह बराड़, डिप्टी कमिश्नर एक्साइज फिरोजपुर जोन फिरोजपुर पवनजीत सिंह और सहायक कमिश्नर एक्साइज फिरोजपुर रेंज रणधीर सिंह राजस्थान के आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पंजाब में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का अमरप्रीत कौर संधू, एस.एस.पी. फाजिल्का वरिंदर सिंह बराड़, डिप्टी कमिश्नर एक्साइज फिरोजपुर जोन फिरोजपुर पवनजीत सिंह और सहायक कमिश्नर एक्साइज फिरोजपुर रेंज रणधीर सिंह राजस्थान के आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान से सटे जिला फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्र नहर गंग कनाल के सरकंडों में से एक विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में लावारिस लाहन बरामद की है पुलिस ने ड्रमों और टैंकियों में रखी करीब 1 लाख 23 हजार लीटर लावारिस लाहन बरामद की। लहन लावारिस होने के कारण टीमों द्वारा उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया