Edited By Vatika,Updated: 03 Aug, 2023 09:57 AM

गांव घुड़ा में कार सवार 5 युवकों ने एक पार्सल धारक को लूट लिया और फरार हो गए।
संगत मंडी : बठिंडा-बादल रोड पर गांव कालझरानी में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे कार सवार 5 लुटेरों को रोकने पर लुटेरों ने एक्साइज विभाग के कांस्टेबल पर हमला कर दिया और एक हवलदार का हाथ काट दिया। गांव घुड़ा में कार सवार 5 युवकों ने एक पार्सल धारक को लूट लिया और फरार हो गए।
जब इसकी जानकारी नंदगढ़ थाने की पुलिस को मिली तो उक्त लुटेरों को पकडऩे के लिए गांव कालझरानी गए एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने गांव धुन्नीके जाने वाले लिंक रोड पर लुटेरों को पकड़ के लिए अपनी गाड़ी रोक दी। जब एक्साइज विभाग का सिपाही किक्कर सिंह लुटेरों को पकड़ने के लिए गाड़ी से बाहर निकला तो एक लुटेरे ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसका हाथ काट डाला।
इस दौरान कर्मचारियों ने अपना वाहन भगाया, जल्दबाजी के चक्कर में आबकारी विभाग का एक कर्मचारी वाहन में चढऩे से चूक गया। बाद में वह कर्मचारी लुटेरों से जान बचाने के लिए खेतों में भाग गया। वहीं गांव की सरपंच कमल कौर के पति दतिंदर सिंह अपने पिता और एक मजदूर के साथ खेत में काम कर रहे थे जो डरकर नरमे के खेत में छिप गए। लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए, जहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।