Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Feb, 2022 03:22 PM

किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के राज्य जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर, सचिव गुरबचन सिंह चबा, रणजीत सिंह कलेरबाला के नेतृत्व में आज जिला अमृतसर में लगभग 20 स्थानों पर किसान मजदूर संगठनों ने मोदी सरकार के पुतले फूंके।
अमृतसर (गुरिन्दर सागर) : किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के राज्य जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर, सचिव गुरबचन सिंह चबा, रणजीत सिंह कलेरबाला के नेतृत्व में आज जिला अमृतसर में लगभग 20 स्थानों पर किसान मजदूर संगठनों ने मोदी सरकार के पुतले फूंके। इस मौके पर नेताओं ने कहा केंद्र सरकार दिल्ली मोर्चे दौरान मांग मानने के दिए लिखित सहमति पत्र से पूरी तरह मुकर चुकी है और किसानों की मांगें मानने की बजाय यू.पी. के लखीमपुर खीरी अध्याय में किसानों के कातिल आशीष मिस्रा को जमानत पर रिहा करवा दिया। इसलिए प्रधानमंत्री को पंजाब में रैलियां करने का कोई नैतिक हक नहीं है। इसलिए जत्थेबंदी की तरफ से भाजपा गठजोड़ की रैलियों के विरोध में रोष-मार्च करके प्रधानमंत्री के पुतले फूंके गए। आज चबा, बुत, बहुत, बोहड़ू पुल, रामतीर्थ, चोगावें, लोपोके, गग्गोमाहल,अजनाला, मजीठा, कत्थूनंगल, टाहली साहब, जंडियाला गुरू,टांगरा,बुट्टर, नाथ की छोटा कुआँ, खवाजपुर, रईआ मोड़, बुताला आदि स्थानों पर पुतले फूंके गए। इस मौके प्रधान कवलजीत सिंह वन्नचड़ी, निशान सिंह, निरवैल सिंह चबा, जुगराज सिंह वरपाल, मंगविन्दर सिंह नेताओं ने भी संबोधित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here