Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Dec, 2025 08:19 PM

हाफिज सईद के खास तथा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि कश्मीर की जंग अभी खत्म नहीं हुई है और कश्मीर की लड़ाई अब और तेज होगी। जानकारी के अनुसार पता चला है कि उसने अब अपने ताजा वीडियो में कहा है कि हम दिल्ली को...
अमृतसर/इस्लामाबाद (कक्कड़) : हाफिज सईद के खास तथा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि कश्मीर की जंग अभी खत्म नहीं हुई है और कश्मीर की लड़ाई अब और तेज होगी। जानकारी के अनुसार पता चला है कि उसने अब अपने ताजा वीडियो में कहा है कि हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे और यही होगा हम गजवा ए हिंद करेंगे। उसने कहा कि 6 महीने पहले हमने भारत को हराया और अगले 50 साल तक भारत हम पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।
सूत्र बताते हैं कि उसने यह भी कहा कि इस्लाममिक देशों में सिर्फ हम ही असली परमाणु ताकत हैं और इस बयान से यही सामने आ रहा है कि लश्कर की मानसिकता कितनी जहर भरी हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि भारत ने जब ऑप्रेशन सिंदूर किया था तब इस आतंकी को पाकिस्तान आर्मी ने मासूम पाकिस्तानी बताया था और अब इस आतंकी ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है और अब्दुल ने ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान आतंकी जमीन व आतंकी ठिकाने तबाह होने के उपरांत मुरीदके में नमाज पढ़ा था और यह नमाज आतंकी हैड क्वार्टर में मारे गए सभी आतंकवादियों के लिए थी, साथ ही यह नमाज पाकिस्तान सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में पढ़ी गई थी और पाकिस्तान सेना के अधिकारियों की मौजूदगी भी कई प्रकार के सवालिया निशान उत्पन्न करती है।