Edited By Vatika,Updated: 21 Jul, 2025 02:50 PM

यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने एक वीडियो बनाई थी।
जीरकपुर: यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने 2 माह पहले एक वीडियो बनाई थी। हाथ में त्रिशूल, सिर पर मुकूट पहनकर मां काली का स्वरूप दिखाने की कोशिश की। हिंद संस्थाओं के लोगों ने सनातम धर्म का अपमान बता तुरन्त वीडियो को हटाने की मांग की। अलग-अलग स्त्रोतों पर वीडियो वायरल हो रही है। वहीं, रविवार को शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सूद ने समर्थकों सहित ढकोली पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर 72 घंटों में कार्रवाई की मांग की।
शिकायत का पता चलते ही पायल मलिक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर उक्त वीडियो को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्होंने खेद जताया कि उनका मकसद किसी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था। वीडियो मई माह में हो डिलीट कर दिया था। वहीं, यू ट्यूबर अरमान मालिक ने फोन कर शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सुद से माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि उनका मकसद किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। वे खुद हिंदू है, जो धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। वे मां काली के दरबार में जाकर पश्चाताप करने के लिए तैयार है। एस.एच.ओ. सिमरजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सूद की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।