Edited By Urmila,Updated: 05 Mar, 2025 05:50 PM

तरनतारन में नशा तस्करों द्वारा दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
तरनतारन : तरनतारन में नशा तस्करों द्वारा दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला तरनतारन के गांव जरमस्तपुर निवासी जगदीप सिंह अपने साले के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर किसी काम से बाजार आया था। रास्ते में श्री चंद्र कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे तुरंत घटनास्थल से भाग गये।
मृतक युवक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here