Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Aug, 2025 11:25 PM

अगर आप विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है।
पंजाब डेस्क: अगर आप विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने चंडीगढ़ से यूरोप घूमने के लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर कुल 14 दिन और 13 रातों का होगा, जिसमें यात्री यूरोप के 8 देशों की सैर कर सकेंगे।
इस टूर में आपको फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रिया, इटली और वेटिकन सिटी जैसे खूबसूरत देशों में घूमने का मौका मिलेगा। टूर के दौरान यात्री पेरिस, ब्रुसेल्स, एम्स्टर्डम, फ्रैंकफर्ट, ज्यूरिख, इंसब्रुक, वेनिस और मिलान जैसी मशहूर जगहों का आनंद ले सकेंगे।
IRCTC के अनुसार, यात्रा की शुरुआत 8 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ से दिल्ली तक सड़क मार्ग से होगी। इसके बाद यात्री एमिरेट्स एयरलाइंस से यूरोप रवाना होंगे। पूरे टूर में यात्रा बस और फ्लाइट के जरिए की जाएगी।
यात्रा के दौरान कई प्रमुख आकर्षण शामिल किए गए हैं, जैसे – आइफ़िल टावर, सीन नदी क्रूज़, माउंट टिटलिस आइस फ्लायर, वेनिस में गोंडोला राइड, लुसेर्न झील क्रूज़ और राइन फॉल्स। यात्रियों को 4-स्टार होटलों में ठहरने की सुविधा दी जाएगी और पूरे टूर में भारतीय खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
यह टूर 21 सितंबर 2025 को समाप्त होगा। पैकेज की कीमतें इस प्रकार हैं:
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹3,92,720 प्रति व्यक्ति
- डबल ऑक्यूपेंसी: ₹3,28,655 प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹3,25,500 प्रति व्यक्ति
- बच्चा (बिस्तर के साथ): ₹2,46,145
- बच्चा (बिना बिस्तर के): ₹2,06,975
अगर आप इस टूर में जाना चाहते हैं, तो बुकिंग के लिए आप IRCTC के ऑफिस – SCO 80-82, तीसरी मंज़िल, सेक्टर 34A, पिकाडिली सिनेमा के पीछे, चंडीगढ़ जा सकते हैं। साथ ही, आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं: www.irctctourism.com
यह टूर पैकेज उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो यूरोप की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here