Edited By Kamini,Updated: 05 Feb, 2025 04:34 PM
![young man became a thief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_20_45_333052835mobileusers-ll.jpg)
शौक इंसान को क्या से क्या बना देता है, इसका एक ताजा उदाहरण पंजाब के फाजिल्का से सामने आया है।
पंजाब डेस्क : शौक इंसान को क्या से क्या बना देता है, इसका एक ताजा उदाहरण पंजाब के फाजिल्का से सामने आया है। महंगे मोबाइल के शौक में युवक ऐसा फंसा कि पुलिस ने उस पर एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान लखवीर सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी जांडवाला मीरा सांगला के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार फाजिल्का पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से चोरी के 10 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में काफी हैरानीजनक खुलासे हुए। युवक ने बताया कि उसे महंगे मोबाइल का शौक था जिसके चलते वह चोर बन गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए फाजिल्का सिटी थाना प्रभारी लेखराज ने बताया कि जिस समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया उस समय वह चोरी के मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। बताया जा रहा है कि आरोपी महंगे मोबाइल फोन का शौकीन था और अपनी ऐशो आराम की जिन्दगी के लिए मोटरसाइकिल चोरी करने लगा।
इस दौरान एक हैरानीजनक खुलासा ये भी हुआ है कि गांव में करीब आधा दर्जन लोगों ने आोरपी से चोरी के मोटरसाइकिल खरीदे थे। पुलिस ने इन्हें नामजद कर लिया है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लखवीर को कोर्ट में पेश करके रिमाडं हासिल किया जाएगा, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here