Edited By Mohit,Updated: 11 Jan, 2021 07:24 PM

स्थानीय गाज्जी गुल्ला क्षेत्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है।
जालंधर (सुधीर): स्थानीय गाज्जी गुल्ला क्षेत्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है। घटना की सूचना मिलते ही थाना न. 2 की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच की। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरविंद्र सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गाज्जी गुल्ला के रुप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने जहरीली वस्तु दी है। दूसरी तरफ थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मृतक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के ब्यानों पर धारा 174 के तहत कारवाई कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।