Edited By Vatika,Updated: 22 Jun, 2023 02:33 PM

रोडवेज कर्मचारी कई बार सरकार को कह चुके हैं कि यह महिलाओं की फ्री की यात्रा बंद करें, इस कारण रोडवेज को काफी घाटा हो रहा है।
पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी हुई है। लेकिन इसके बावजूद पंजाब रोडवेज को यह रास नहीं आ रही है। दरअसल, कंडक्टर द्वारा महिला को बस में न चढ़ने देने पर महिला ने हंगामा कर दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे गुस्से से लाल हुई महिला ने कंडक्टर की मशीन छीन ली और तो और थप्पड़ भी मारा। जब कंडक्टर द्वारा इस पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद किया गया तो महिला और ज्यादा भड़क गई। महिला ने कंडक्टर की मशीन बैग में डाल ली। इसी बीच लेट हो रही सवारियों ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने मशीन कंडक्टर के हाथ में देने की बजाय पटक कर सीट पर फेंक दी, जिस पर कंडक्टर ने कहा कि वह नहीं उठाएगा, बल्कि उसके हाथ में पकड़ाई जाएं।
हालांकि यह वीडियो कहा का है, इस बारे पता नहीं चल सका लेकिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि रोडवेज कर्मचारी कई बार सरकार को कह चुके हैं कि यह महिलाओं की फ्री की यात्रा बंद करें, इस कारण रोडवेज को काफी घाटा हो रहा है।