Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 05:46 PM

नगर थाना नंबर 2 की पुलिस ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने व गर्भवती होने के पश्चात गर्भपात करवाने के आरोप में एक हनुमानगढ रोड़ पर स्थित होटल मालिक के बेटे पर विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज किया है।
अबोहर (रहेजा): नगर थाना नंबर 2 की पुलिस ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने व गर्भवती होने के पश्चात गर्भपात करवाने के आरोप में एक हनुमानगढ रोड़ पर स्थित होटल मालिक के बेटे पर विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज किया है। नजदीकी शहर सादुल शहर का निवासी नामजद आरोपी अभी फरार है।
पुलिस को दिए बयानों में अबोहर निवासी पीड़िता ने बताया कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और उसकी 6 साल की बच्ची है। उसने हनुमानगढ़ रोड स्थित होटल हेवन व्यू में करीब 6 माह नौकरी की तो इस दौरान वहां पर हिस्सेदार राजिन्द्र सिंह के युवा पुत्र प्रभजोत सिंह निवासी सादुलशहर से उसकी अच्छी जान पहचान हो गई। प्रभजोत ने उसे शादी करने का झांसा देकर अपने होटल व अन्य कई स्थानों पर ले जा कर उसका देह शोषण किया तथा उसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया। कुछ दिनों बाद वह फिर गर्भवती हुई तो उसने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और उसकी अश्लील वीड़ियो और फोटो सोशल मीड़िया पर डालने की धमकियां देने लगा। अपने साथ हुई घटना संबधी जब अपनी सास को बताया तो उसने भी उसे घर से निकाल दिया। इस संबध में उसने नगर थाना नंबर 2 में 22 जनवरी को शिकायत पत्र दिया था। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के आदेशों के बाद नगर थाना नं 2 की पुलिस ने प्रभजोत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सादुलशहर की विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबधी पुलिस कोई भी जानकारी देने से बच रही है। वहीं नामजद आरोपी ने सभी आरोपो को नकारते हुए बताया कि महिला जानबूझ कर उसे बलैकमेल कर रही है।