Edited By Urmila,Updated: 11 Mar, 2025 02:21 PM

लिंक रोड हमीदी के पास ड्रेन पुल पर नशीले पदार्थ बेचने की तैयारी कर रही एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बरनाला (विवेक सिंधवानी) : लिंक रोड हमीदी के पास ड्रेन पुल पर नशीले पदार्थ बेचने की तैयारी कर रही एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परमजीत कौर उर्फ पम्मी (पत्नी अमरीक सिंह, निवासी बरनाला) गुरजिंदर सिंह (पुत्र जग्गा सिंह, निवासी अमला सिंहवाला) से हेरोइन खरीदकर ग्राहकों को बेचने की तैयारी कर रही है।
सूचना को सही और विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत उस स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान परमजीत कौर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गुरजिंदर सिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने परमजीत कौर और गुरजिंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य कनेक्शनों की भी पड़ताल की जा रही है।
नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। समाज में जागरूकता फैलाकर और सख्त कानूनी कार्रवाई के जरिए नशा माफिया का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here