Edited By Kamini,Updated: 24 Jul, 2024 02:23 PM

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसको लेकर आज इस मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पं
पंजाब डेस्क : शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसको लेकर आज इस मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने नेशनल हाईवे-1 पर शंभू बॉर्डर को एक सप्ताह के अंदर खोलने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश की वैधता 24 जून यानी के आज खत्म हो रही है। हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
वहीं किसान बॉर्डर खुलने का इंतजा रहे हैं, जैसे ही बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाकर उसे खोला जाएगा, किसान सीधे दिल्ली कूच करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा की बीजेपी सरकार उन्हें किसी भी कीमत पर सीमा पार करने की इजाजत देने के लिए तैयार नहीं है। यही वजह है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पंजाब के किसान फरवरी 2024 से किसान अपनी 12 मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। जिस कारण आवाजाही बंद होने से अम्बाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। जिसके चलते हाईकोर्ट में याचिका दायर होने पर कोर्ट ने एक सप्ताह में बैरिकेड्स हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार उक्त मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। इस मामले में 22 जुलाई को को भी सुनवाई हुई जोकि स्थगित करके आज होनी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here