Edited By Vatika,Updated: 28 Aug, 2023 05:53 PM
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला बटाला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां नशेड़ी पति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी रमा का तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। हत्यारा पति मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
मृतका रमा के बेटे विकास ने बताया कि वह घर से बाहर किसी काम के लिए गया था और पीछे उसके माता-पिता घर में अकेले थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया क्योंकि उसका पिता अक्सर मां पर शक करता रहता था। बहुत बार रिश्तेदारों ने भी समझाया था पर उसे समझ नहीं आ रहा और वह नशा भी करता था।

आज जब इसी बात पर झगड़ा शुरू हुआ तो तेजधार हथियार से मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं बेटे का कहना है कि पिता को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाएं। वहीं पुलिस ने मृतका के बेटे के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
