Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2023 09:05 AM

मिनी सचिवालय स्थिति डिप्टी कमिश्रर दफ्तर से करीब 3 किलोमीटर दूर है।
पटियाला (परमीत): पटियाला के डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी आज पैदल चल कर अपने दफ्तर पहुंची। उनकी रिहायश यहां लीला भवन में स्थित है, जो मिनी सचिवालय स्थिति डिप्टी कमिश्रर दफ्तर से करीब 3 किलोमीटर दूर है।

इस बारे पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्रर साक्षी साहनी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र दुनिया भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इसके साथ ही प्रदूषण कम करने की मंशा से अगर हम अपनी कार के बिना भी सफर करें, चाहे साइकिल से जाएं, या पैदल भी जाएं या आपस में कार पूल करके भी जाएं तो हम प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान दे सकते हैं ।
उनका कहना है कि आज पैदल कार्यालय आते समय रास्ते में कई यात्री मिले, जिनसे उन्हें बहुमूल्य सुझाव भी मिले। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने देखा कि रास्ते में फुटपाथ की जरूरत है। कहीं-कहीं साइकिलिंग ट्रैक भी बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि साक्षी साहनी पटियाला की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर हैं जिनकी पोस्टिंग अप्रैल 2022 में हुई है। अपने कामों की वजह से उन्होंने पटियाला के लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।
