Edited By Vatika,Updated: 30 Jan, 2023 10:06 AM

बादलों और हवाओं की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट आई।
पंजाब डेस्कः पंजाब भर में रविवार को बादलों के साथ तेज हवाओं ने लोगों को दिनभर ठिठुरने के लिए मजबूर किया, वहीं शाम ढलते ही बादल बरसे। मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा पड़ सकता है। इसके बाद बादल कई इलाकों को अपनी गिरफ्त में लेकर रखेंगे, जिसके साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते है और हल्की बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को बादल छंट जाएंगे लेकिन सुबह फिर से घनी धुंध हो सकती है। रविवार को पंजाब के इलाकों में शाम 7 बजे के बाद से बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई जिससे राहगीरों को भीगने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि बारिश कुछ देर के लिए ही हुई लेकिन इससे ठंड एकदम से बढ़ गई। बादलों और हवाओं की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट आई।